रुद्रप्रयाग: जिले के जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत जवाड़ी के उत्यासू गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सगे भाई नितिन नेगी (32) ने अपने बड़े भाई श्रीकांत नेगी (40) की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर स्थित अलकनंदा नदी के दूसरी तरफ बसे मरुड़ी सारी (उत्यासू) गांव की है।
#BrotherKills, #ElderBrother, #Knife, #RudraprayagKnifeAttackMurder, #SiblingMurderinRudraprayag, #YoungerBrother #Arrested,