Uttar Pradesh
शादी में डांस के दौरान चली गोली, दुल्हन खून से लतपत, मची भगदड़ !
मथुरा: मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टैंटीगांव स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से दुल्हन के हाथ में गोली लगने हड़कंप मच गया। घायल दुल्हन को मथुरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुल्हन बनी युवती हाथ में माला लिए जा रही थी, तभी दुल्हन के मामा ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली ने दुल्हन के हाथ को चीर दिया। इस दौरान भगदड़ मच गई। घायल दुल्हन को तत्काल ही मथुरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। शादी समारोह में विघ्न पड़ गया। इसके बाद बरात भी वापिस चली गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्र का कहना है कि युवती के हाथ में गोली लगने की सूचना मिली थी। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
#WeddingShooting, #BrideInjured, #CelebrationChaos, #HarsherFiring, #WeddingAccident