नैनीताल: बुधवार तड़के नैनीताल के भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ पुल के पास एक कैंटर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आग लगने के बाद वाहन में सवार तीन लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए।
सूचना मिलने पर खैरना, भवाली कोतवाली और कैची से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, वहीं भीमताल और अल्मोड़ा से दमकल वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत से कैंटर में लगी आग बुझाई गई। आग के कारण कैंटर में रखा कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया।
घटना बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुई, जब अल्मोड़ा के दौलाघट-रानीखेत मार्ग से कबाड़ लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहे कैंटर का इंजन वायर शार्ट हो गया और आग पकड़ ली। कैंटर के चालक जीवन वर्मा, अमन और अब्दुल ने तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
खैरना पुलिस के एसआई प्रकाश सिंह मेहरा और अन्य पुलिसकर्मियों ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने घटना की सूचना वाहन स्वामी को दी। दो घंटे बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो गया, जिसके बाद यात्री हल्द्वानी, अल्मोड़ा और रानीखेत की ओर रवाना हो सके।
#Bhawali, #Fireintruck, #RamgarhBridge, #Accidentaverted, #UttarakhandHighway