Udham Singh Nagar
एक बेटी ने अपनी विदाई समारोह से पहले किया मतदान, फिर पति संग ससुराल के लिए हुई रवाना।
काशीपुर – देश की 18वीं लोकसभा के लिए आज प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर पिछले काफी समय से आम जनता में जागरूकता फैलाई जा रही है। वही आज काशीपुर में एक बेटी ने एक मिसाल कायम करते हुए अपनी विदा होने से पूर्व अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया जिसके बाद अपने ससुराल के लिए अपने पति संग रवाना हुई।

दरअसल काशीपुर के मोहल्ला क़ानूनगोयान के राजीव कुमार की 23 वर्षीय पुत्री दीक्षा का विवाह देहरादून के रहने वाले अंशुल के साथ तय हुआ था। बीते रोज दीक्षा की बारात देहरादून से आई थी। आज सुबह विवाह समारोह संपन्न होने के बाद दीक्षा की देहरादून के लिए विदाई होनी थी लेकिन दीक्षा ने लोकतंत्र के महापर्व में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पहले काशीपुर के मोहल्ला खालसा स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।