Dehradun

उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! अग्निवीर बनने की तैयारी अब बिलकुल फ्री!

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती होने का सपना देख रहे प्रदेश के युवाओं को अब शारीरिक परीक्षण की तैयारी के लिए खेल विभाग की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने विभाग के अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मौजूद खेल सुविधाएं, स्टेडियम और उपकरण अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुलेंगे।

मंत्री आर्या ने कहा कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह मुफ्त होगा ताकि हर युवा देश सेवा का मौका पा सके। फिलहाल खेल विभाग के प्रशिक्षकों के जरिए यह तैयारी कराई जाएगी…लेकिन भविष्य में इस काम के लिए विशेष मानव संसाधन भी उपलब्ध कराने की योजना है।

बैठक में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाले जाने वाले एकता मार्च और प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जाने वाली पदयात्राओं की भी तैयारी की समीक्षा की गई। इसके अलावा, राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के दौरान आयोजित किए जाने वाले युवा महोत्सव की भी योजना पर चर्चा हुई।

बैठक में खेल विभाग के प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई, उपनिदेशक जयराज समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

कैंप कार्यालय यमुना कॉलोनी में हुई बैठक के बाद मंत्री आर्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर युवा को देश की सेवा करने का मौका मिले…इसलिए यह योजना शुरू की जा रही है। सभी युवाओं से अपील है कि वे इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version