मथुरा – श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर विवाद में मुस्लिम पक्षकारों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 14 दिसंबर को दिए गए फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ये खबर मिलने के बाद मथुरा के संत समाज में खुशी की लहर है। संतों ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी भव्य श्रीकृष्ण मंदिर बनेगा।
वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित भगवत मंदिर पर संत समाज की एक बैठक हुई। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के 14 दिसंबर को दिए गए फैसले पर रोक लगाने से इनकार करने के आदेश को लेकर हर्ष व्यक्त किया गया। संतों ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी भव्य श्रीकृष्ण मंदिर बनेगा।