Haridwar
हरिद्वार में देसी शराबे के ठेके में लगी आग, एक शख्स की जिंदा जलकर मौत
हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक देसी शराब के ठेके पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि एक शख्स की इसमें जलकर मौत हो गई।
हरिद्वार में देसी शराबे के ठेके में लगी आग
हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र में देशी शराब ठेके के पीछे बने टीनशेड में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक शराब के ठेके के टीनशेड स्टोर में देर रात आग लग गई। जिस से मौके पर हड़कंप मच गया। आग इतनी बढ़ गई कि इसमें जलकर एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई।
आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक खाली शराब पेटियों के गत्तों में आग लगी थी। आग लगने की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाकर अज्ञात का शव बरामद किया। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसओ नितेश शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।