चम्पावत – चंपावत के पाटी ग्राम नोलिया गांव में जगत सिंह के मकान में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग से घर धूं-धूं कर जलने लगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा जरूरी सामान जलकर नष्ट गया।
जगत सिंह, दीपक नौलिया, केसर सिंह नौलिया, दुर्गा सिंह, राम सिंह, गंगा सिंह आदि ने आग बुझाने में मदद की। प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सिंह गैड़ा ने प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है। आग बुधवार तड़के तीन बजे लगनी की बात बताई जा रही है।