Dehradun

उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक नया सवेरा: UKSSSC ने खोला 751 सरकारी पदों का खजाना !

Published

on

देहरादून : उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य में 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है।

अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग करना होगा। यह भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, राज्यपाल सचिवालय और अन्य विभिन्न संस्थाओं के लिए की जा रही है।

इस भर्ती में शामिल पदों में:

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पद (UKSSSC)
  • कंप्यूटर सहायक के तीन पद (राज्यपाल सचिवालय)
  • कनिष्ठ सहायक के 465 पद (विभिन्न विभाग)
  • स्वागती के पांच पद (राज्य संपति विभाग)
  • मेट के 268 पद और कार्य पर्यवेक्षक के 6 पद (सिंचाई विभाग)
  • आवास निरीक्षक का एक पद (राज्य संपति विभाग)

आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि अंतिम तिथि 1 नवंबर है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक होगी। युवाओं को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है।

 

 

#Uttarakhand government jobs #UKSSSC recruitment 2024 #UKSSSC recruitment 2024 #Direct recruitment Uttarakhand #Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission  #Uttarakhand job openings  #Apply for UKSSSC jobs online #Uttarakhand employment news  #ukssc #UKSSC

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version