Dehradun
ऋषिकेश में गंगा में डूबा व्यक्ति, रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ ने तेज किया अभियान…
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाते वक्त एक व्यक्ति डूब गया। यह घटना नीम बीच थाना मुनि की रेती क्षेत्र की है, जहां नहाने के दौरान व्यक्ति गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम को तुरंत सूचना दी गई, और उन्होंने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में खोजबीन की जा रही है। स्थानीय लोग और पर्यटक भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं।
#Rishikesh, #GangaRiver, #DrowningIncident, #SDRFRescue, #SearchOperation