Accident
जंगलों की आग की चपेट में आया एक गरीब आदमी का घर, सारा सामान जलकर हुआ राख…ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार।
उत्तरकाशी – उत्तरकाशी के जंगलों में लगातार आग का तांडव जारी है अब यह आग रियासी इलाकों में भी पहुंचने लगी है आज भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर गत डिडसरी गांव के पास जंगल मे लगी आग के कारण गांव के नजदीक बने हुए भवनों मे आग ने तबाही मचा दी है…पूरा घर जलकर राख हो गया है घर में रखे सामान कागजात जेवरात पूरी तरह से जलकर राख बन गए है। इस बीच पटवारी और जंगलात विभाग की टीम मौके पर पहुंची…लेकिन रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया था।

वही गांव वालों ने काफी मेहनत की आग बुझाने के लिए इसके बाबजूद आग पर काबू नहीं कर पाए इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने के कारण डिडसारी गांव के बलबीर सिंह राणा का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और सरकार से गुहार लगाई है कि इनको आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए।