Dehradun
एमबीए की छात्रा के साथ घटी गंभीर घटना , अश्लील पिक्चर को इन्स्टाग्राम में कर दिया पोस्ट |
उत्तराखंड , देहरादून : प्रदेश में लगातार घटने वाली घटनाओ के मध्य एक और खबर सामने आ रही है , जहाँ देहरादून की रहने वाली एमबीए की छात्रा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि किसी अज्ञात युवक की ओर से उसके इंस्टाग्राम एकाउंट पर अश्लील फोटोज अपलोड करने के साथ ही उसे वायरल भी कर दिया।
उत्तराखंड में एक और मामला सामने आया है जहाँ एमबीए की फाइनल इयर की छात्रा का आरोप है की उसके इन्स्टाग्राम के हैंडल अकाउंट पर अश्लील फोटोज पोस्ट कर दी गयी है | आरोपी की लगातार कोशिशों के बाद जन उसका मन नहीं भरा तोह उसने पीडिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी . छात्र का यह भी कहना है की आरोपी के शर्मनाक हरकतों के बाद उसे ब्लैकमेलिंग का दर सता रहा है . वहीँ पीडिता की समस्या पर पुलिस ने केस दर्ज कर , मामले की जांच शुरू कर दी है .
पीड़ित छात्र का यह भी कहना की आरोपी की शर्मनाक हरकतों के कारण उसका कल्लोगे जाना भी दूभर होगया है , और उसकी वो तस्वीरें अभद्र टिप्पणीयों के साथ उसके रिश्तेदारों तक भी पहुँच गयी है . पीड़ित छात्र ने आरोपी के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही करने की मांग की है .