Crime
एक बेटे ने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते पर लगाया दाग, कमरा बंद कर किया निंदनीय कर्म !
बाजपुर – बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी के एक गांव में बेटे ने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया। कमरा बंद कर एक बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा निवासी दिव्यांग वृद्धा (65) घर के आंगन में सो रही थी, तभी उसका छोटा बेटा आया और मां को कमरे में सोने के बहाने ले गया। कमरा अंदर से बंद कर बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया। कमरे से मां की कहराने की आवाज सुनकर बड़ा बेटा पहुंचा। काफी देर खटखटाने पर कमरा नहीं खुला। जिस पर उसने कमरे का दरवाजा तोड़कर मां को बाहर निकाला। उसके बाद वह मां को अपने कमरे में ले गया। इस दौरान उसकी आरोपी भाई से झड़प भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मंगलवार सुबह पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडीकल परीक्षण कराया।
सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि पीड़िता के बड़े बेटे की तहरीर पर आरोपी अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी युवक की हरकतों से तंग आकर पांच माह पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है।
यह घटना बहुत ही दुखद और चिंताजनक है। इस तरह के अपराध न केवल पीड़िता के लिए, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर समस्या हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है, जो कि आवश्यक है ताकि न्याय मिल सके। ऐसे मामलों में समाज को जागरूक होना चाहिए और पीड़ितों को समर्थन देने की जरूरत है।
son, violated, sacred, relationship, mother, committed,condemnable, act, locking, room, bajpur, udhamsinghnagar, uttarakhand, uttarakhandpolice