Udham Singh Nagar
जंगल में शौच को गई महिला को उठा ले गया बाघ, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी।
ऊधम सिंह नगर – खटीमा के तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज के नबदिया गांव की महिला जंगल में शौच को गई उसी बीच महिला को बाघ उठा ले गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत मच गई है। घटनास्थल पर खून मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर सुरई रेंज की टीम घटनास्थल पर पहुंची। महिला की तलाश कर रही है।
वन क्षेत्र अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है, दूसरी टीम को रवाना किया जा रहा है। बख्तरबंद ट्रैक्टर के साथ वनकर्मी शव की खोजबीन कर रहे हैं।