किच्छा: किच्छा के आदित्यनाथ चौक पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बाजपुर से बजरी लेकर जा रहे एक डंपर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी, जिसके कारण ई-रिक्शा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में महिला राजकुमारी (35) का एक हाथ बाजू से कट गया और दूसरा हाथ बुरी तरह कुचल गया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायलों की पहचान:
राजकुमारी (35) पत्नी संजीत, निवासी पंजाबी मोहल्ला, नई बस्ती, किच्छा – महिला के हाथ के साथ-साथ उनकी दोनो आंखों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
गोविंद, ई-रिक्शा चालक – गोविंद का बायां पैर का अंगूठा कट गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब ई-रिक्शा सड़क क्रॉस कर रहा था। डंपर की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ, जिससे ई-रिक्शा बुरी तरह से कुचला गया। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे विशेष इलाज के लिए भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे की कड़ी निंदा की है और सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को महसूस किया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
#TruckAccident #ERickshawCollision #FatalRoadCrash #InjuredWomanUttarakhand #RoadSafetyUttarakhand