Dehradun
कालसी चकराता मार्ग पर यूटिलिटी वाहन में लगी भयंकर आग, चालक और सवारों ने कूदकर बचाई जान….
विकासनगर: कालसी चकराता मार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई जब विकासनगर से साहिया जा रही परचून के सामान से लदी एक यूटिलिटी वाहन में चापनू पहुंचते ही अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, और वाहन के भीतर सवार सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद गए।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी यूटिलिटी वाहन और उसमें रखा परचून का सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही साहिया पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी। वाहन में सवार दोनों लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।