Chamoli
जंगल में घास लेने गई महिला की खाई में गिरकर दर्दनाक मौत, पढ़िए !
चमोली: नारायणबगड़ के गड़सीर गांव से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 36 वर्षीय कृष्णा देवी की जंगल में घास लेने के दौरान चट्टान से गिरकर मौत हो गई। यह घटना पटोरी के जंगल में हुई…जहां कृष्णा देवी अन्य महिलाओं के साथ घास काटने गई थीं।
सूचना के मुताबिक कृष्णा देवी का पैर अचानक फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गईं। साथ आई महिलाओं ने तुरंत इस घटना की सूचना गांव में दी। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मदद मांगी। राजस्व पुलिस और डीडीआरएफ की टीम देर शाम घटना स्थल पर पहुंची और गहरी खाई से महिला का शव बरामद किया।
मौके पर मौजूद एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। उन्होंने घटना की जांच कराने के निर्देश भी दिए हैं। ग्रामीणों में इस दुखद घटना को लेकर शोक की लहर है। प्रशासन ने भी मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
#Uttarakhandforestaccident #WomanrescueUttarakhand