हरिद्वार – हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला के गले से एक युवक चेन खींचकर फरार हो गया। युवक की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
महिला दुकान से सामान लेकर घर का दरवाजा खोलकर प्रवेश ही कर रही थी कि उसी वक्त पीछे से आया एक युवक महिला की चेन लगा। युवक को चैन खींचता देख महिला ने उसे रोकने की काफी कोशिश की…लेकिन युवक चेन लेकर रफूचक्कर हो गया और महिला चिल्लाती रह गई। दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।