Accident
एनएच 125 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, उपचार के दौरान मौत !
सितारगंज: सितारगंज में एनएच 125 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम गोठा निवासी अविनाश नामक युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि अविनाश अपनी मोटरसाईकल पर सितारगंज से नानकमत्ता की ओर जा रहा था, तभी चीकाघाट कैलाश नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर सितारगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में काम कर रही है।