Chamoli

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर हादसा: श्रद्धालु की खाई में गिरकर मौत

Published

on

चमोली: हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पंजाब के अमृतसर जिले से आए 18 वर्षीय सिख श्रद्धालु गुरप्रीत सिंह की खाई में गिरने से मौत हो गई। हादसा पुलना से करीब दो किलोमीटर आगे जंगल चट्टी के पास हुआ।

गोविंदघाट थाना प्रभारी विनोद रावत ने बताया कि गुरप्रीत सिंह अपने 90 सदस्यों के जत्थे के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले थे। यात्रा मार्ग पर गुरप्रीत सिंह ने मुख्य पैदल रास्ता छोड़कर एक पुराना और क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ता चुन लिया, जिसे सुरक्षा कारणों से पहले ही बंद कर दिया गया था। उन्होंने उस रास्ते पर जाने के लिए रेलिंग भी पार की। इसी दौरान वह फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।

सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य राहत दल मौके पर पहुंचे। अत्यंत दुर्गम और खतरनाक ढलान के बावजूद टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक लाने में कड़ी मशक्कत की। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ मोर्चरी भेज दिया है। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं और प्रशासन के बीच शोक की लहर है, साथ ही यात्रियों को बार-बार अपील की जा रही है कि वे यात्रा मार्ग पर तय रास्ते का ही इस्तेमाल करें और किसी भी शॉर्टकट या प्रतिबंधित मार्ग पर न जाएं, जिससे हादसों को रोका जा सके।

 

 

 

 

Ask ChatGPT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version