Breakingnews
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के 5 जिलों में भरी बारिश के साथ बिजली गिरने व ओलावृष्टि की भी संभावना।
देहरादून – मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीतर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं संग बारिश की संभावना जताई है। बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है।
पर्वतीय इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में शुक्रवार (आज) को तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। राजधानी दून में आसमान साफ रहेगा। आसमान साफ रहने से फिर अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंचने की संभावना है।