Crime
पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप, एएसपी से की शिकायत, कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की दी चेतावनी।
रूडकी – एक युवक ने रायसी चौकी पुलिस पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है। कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी गई है।

कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर कलां गांव निवासी मनीष कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर के कार्यालय में शिकायतपत्र देकर बताया कि 27 दिसंबर को वह गांव स्थित शिव मंदिर में भंडारे की तैयारी कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच रंजिश रखने वाला गांव निवासी युवक मंदिर में पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बीच युवक ने रायसी पुलिस चौकी में तैनात अपने जीजा के दोस्त पुलिसकर्मी को मौके पर बुला लिया।
आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे चौकी ले आया और पिटाई कर दी। इससे उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न हुआ है। मनीष ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर होगा। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि वह अवकाश पर हैं और मामले की जांच कराई जाएगी। उधर, रायसी चौकी प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लिखित में समझौता हुआ था। उसकी कॉपी पुलिस चौकी में मौजूद है।