देहरादून: उत्तराखंड के उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं, जब 2023 में चर्चित फल पौध खरीद घोटाले में सीबीआई द्वारा एफआईआर की गई नर्सरी को फिर से किसानों को फल पौध वितरण का काम सौंपा गया। विभाग ने यूके हाईटेक नर्सरी को शीतकाल पौध आवंटन का काम दिया था, लेकिन जब इस मामले ने तूल पकड़ा, तो विभाग ने आदेश को रद्द कर दिया।
कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के सचिव दीपक करगेती ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उचित कार्रवाई की मांग की। इस नर्सरी का चयन पूर्व उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा के कार्यकाल में हुआ था और सीबीआई ने यूके हाईटेक नर्सरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
महेंद्रपाल निदेशक बागवानी मिशन ने कहा कि जानकारी के अभाव में नर्सरी का चयन किया गया था। अब मामले का संज्ञान लेते हुए फल पौध आवंटन का काम निरस्त कर दिया गया है।
#HorticultureScam #FIRNursery #PlantAllocation #UttarakhandDepartment #FruitPlantIssue