Dehradun
अपर पुलिस महानिदेशक ने स्वतंत्रता दिवस की तैयरियों एवं तीन नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा, दिए दिशा निर्देश।
देहरादून – स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवं तीन नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग।

वहीं एनडीपीएस से सम्बन्धित अपराध तथा गुमशुदगी से सम्बन्धित प्रकरणों को लेकर भी किया गया विचार विमर्श।
ए0पी0 अंशुमान,अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था ने इस दौरान तमाम अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
*–तीन नये कानूनों के अन्तर्गत एफआईआर, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, क्राइम सीन तथा तलाशी/बरामदगी की ऑडियो वीडियो रिकॉडिंग कराने, गिरफ्तारी की सूचना का प्रदर्शन, घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम द्वारा कराने तथा अन्बेषण आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही सहित इस सम्बन्ध में नागरिकों के अधिकारों का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया।
*– नये कानूनों के सम्बन्ध में कार्मिकों को प्रशिक्षित किये जाने तथा वैज्ञानिक/तकनीकी साक्ष्य संग्रहण हेतु आवश्यक उपकरणों की पूर्ति कराने हेतु निर्देशित किया गया।
*–ड्रग फ्री देवभूमि-2025 के अन्तर्गत जनपदों में विशेषकर स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास के स्थानों को चिन्हित कर ड्रग्स के प्रभाव को रोकने हेतु एक्शन प्लान तैयार कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
*–नाबालिग, महिला तथा वरिष्ठ नागरिकों की गुमशुदगी पर नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराते हुये उचित वैधानिक कार्यवाही एवं गुमशुदा की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।