पिथौरागढ़: आज सोमवार को पिथौरागढ़ में “दिशा” की बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के अंत में मंत्री ने आदि कैलाश यात्रा एवं ॐ पर्वत दर्शन के लिए हरी झंडी दिखाकर सांकेतिक यात्रा का शुभारंभ किया।
बैठक में मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और आगामी कार्यों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को पारदर्शिता, गुणवत्ता, और समयबद्धता पर जोर देते हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही पर्यटन, कृषि और उद्यान विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत तकनीक का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम हर नागरिक को रोजगार, कृषि, पर्यटन और उद्योग से जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं।
#Pithoragarh #AjayTamta #DishaMeeting #AdikailashYatra #PMRuralDevelopmentSchemes