Kotdwar
कालागढ़ में प्रशासन का बड़ा कदम, 94 भवनों को किया गया ध्वस्त…
कालागढ़: कोटद्वार-कालागढ़ में मौजूद सिंचाई विभाग की केंद्रीय कॉलोनी में जर्जर हो चुके 97 भवनों में से 94 भवनों को शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया….
तहसील प्रशासन के साथ ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह 9 बजे से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई जो अंधेरा होने तक जारी रही….इस दौरान प्रशासन की टीम टीमों ने जेसीबी की मदद से सभी भवनों को ध्वस्त किया…
एसडीएम कोटद्वार सोहन सैनी ने बताया कि हाईकोर्ट से सभी जर्जर भवनों को तोड़ने के निर्देश पर अमल करते हुए कार्रवाई की गई है।