Punjab
डीसी दफ्तर से बाहर निकलकर बुजुर्ग व्यक्ति ने पेट्रोल छिडककर खुद को लगाई आग !
खडूर साहिब/पंजाब – खडूर साहिब में लगभग 65 वर्षीय अमृतधारी बुजुर्ग अपने किसी काम को लेकर डीसी दफ्तर पहुंचा था। कुछ समय के बाद डीसी दफ्तर से बाहर निकलकर बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़कते हुए आग लगा ली। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने देखने के अलावा और कुछ नहीं किया। बुजुर्ग की पहचान होना अभी बाकी है।
इस घटना में बुजुर्ग की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। घटना के समय पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद थे। जो बुजुर्ग को जलता हुआ देखते रहे। इस बीच नानक सिंह नामक व्यक्ति ने डीसी दफ्तर से आग बुझाओ यंत्र लेकर आग बुझाकर बुजुर्ग को बचाने की कोशिश भी की। जो सफल नहीं हुई। फिलहाल बुजुर्ग का शव सिविल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। पुलिस बुजुर्ग की पहचान करने में जुटी है।
#Elderlyman, #Selfimmolation, #DCoffice, #Petrol, #Policeinaction