Breakingnews

गंगोत्री धाम निरीक्षण के बाद IG नपलच्याल की समीक्षा बैठक, यात्रा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

Published

on

देहरादून : चारधाम यात्रा के सकुशल, सुरक्षित एवं सुगम संचालन के दृष्टिगत यात्रा व्यवस्थाों को परखने तथा उनमें आपेक्षित सुधार हेतु गंगोत्री धाम हेतु नामित नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक (निदेशक यातायात) नारायण सिंह नपलच्याल यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, मन्दिर परिसर, पार्किंग्स, बायोमैट्रिक केन्द्र, भू-स्खलन जोन प्रभावित क्षेत्र, यात्रा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, ड्यूटी पर नियुक्त जवानों की मूलभूत सुविधाओं आदि का बारीकी से निरीक्षण कर आज उनके द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू में अधिकारियों की मीटिंग ली गयी, मीटिंग में उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये। गंगोत्री रोड पर चिन्हित तीन बोटल नेक प्वाइंट गंगनानी से डबरानी, सोनगाड से सप्लाई तथा सुक्की से झाला तक बडे/भारी वाहनों को वन-वे के तहत चलाने, उक्त स्थानों पर दोनों ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को वायरलेस सेट के साथ नियुक्त करने के निर्देश दिये गय पुलिस लाईन में पत्रकार वार्ता की गयी वार्ता में उनके द्वारा बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए कटिबद्ध है, सुरक्षित यात्रा हेतु धामों पर इस बार अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ ही पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है, यातायात को सुगम बनाने हेतु जनपद से बाहर भी होल्डिंग प्वाईंट बनाये गये हैं, जहां आवश्यकता पडने पर कुछ समय के लिए वाहनों को रोका जा सके, सुरक्षित यात्रा हेतु इस बार रेंज स्तर पर भी कंट्रोल रुम बनाये गये हैं तथा यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने हेतु मीडिया मॉनेटरिंग सेल को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये किसी भी प्रकार की भ्रामकता फैलने पर उस पर तुरन्त खण्डन करने के निर्देश दिये गये हैं। यात्रियों सुविधा एवं सहायता हेतु QRकोड भी लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को पार्किंग, होटल/धर्मशाला, रोड अपडेट आदि की जानकारी उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version