Dehradun
महाकुंभ में भारी भगदड़ के बाद उत्तराखंड के सीएम धामी ने श्रधालुओं की मदद के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर….
देहरादून : महाकुंभ में मची भगदड़ ने रविवार देर रात भारी तबाही मचाई , जिसमें 15 लोगों की मौत की सूचना मिली थी और कई अन्य घायल होने की भी सूचना थी। जानकारी के अनुसार, ये हादसा प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले करीब 2 बजे हुआ था । इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम धामी काफी चिंचित नज़र आये जिसको लेकर उन्होंने उत्तराखंड से गए श्रधालुओं की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभगा को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए , जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए है.
मोबाईल नं० 8218867005, 9058441404,
दूरभाष नं०.
0135 2664315
टोल फ्री नं0 1070