कानपुर: कानपुर बाबूपुरवा में बुधवार रात अजीब मामला सामने आया। जब एक व्यकित ने दहेज के लिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो दोबारा निकाह से पहले पत्नी के सामने नंदोई के साथ हलाला की शर्त रखी। विरोध करने पर ससुरालीजनों ने महिला को बुरी तरह पीट दिया। महिला ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बाबूपुरवा निवासी महिला के अनुसार उसका निकाह मार्च 2017 में भिंड मध्यप्रदेश निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग करने लगे। अप्रैल 2018 में बेटी को जन्म देने के वाद ससुरालीजन मारपीट करते। पीड़िता के अनुसार अक्तूबर 2021 में ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। पति ने सभी के सामने तीन तलाक दे दिया। वह और उसके पिता लगातार पति व ससुरालियों को समझाने का प्रयास करते रहे।
आरोप है कि पति ने नंदोई के साथ हलाला करने पर दोबारा निकाह करने की बात कहीं। विरोध किया तो ससुरालीजनों ने पीटने के साथ जान से मारने की धमकी दी। बाबूपुरवा पुलिस पीड़िता की तहरीर पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।
#TripleTalaq, #HalalaPressure, #DomesticViolence, #DowryHarassment, #KanpurIncident