देहरादून: प्रदेश के कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने स्वराज एक्सप्रेस समाचार चैनल के संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार गिरीश भण्डारी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री गणेश जोशी ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
काबीना मंत्री ने कहा, “गिरीश भण्डारी के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं और हरसंभव मदद के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।”
मंत्री जोशी ने गिरीश भण्डारी के परिवार को इस कठिन समय में सहारा देने का भी आश्वासन दिया है।