Breakingnews

अहमदाबाद साबरमती नदी पर बने नए फुटओवर अटल ब्रिज की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विकसित किए जायेगें ब्रिज – मुख्यमंत्री धामी।

Published

on

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात दौरे पर है। इस बीच आज उन्होंने अहमदाबाद साबरमती नदी पर बने नए फुटओवर अटल ब्रिज का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में साबरमती नदी पर निर्मित अटल ब्रिज बेहतरीन इंजीनियरिंग और सैकड़ों श्रमिकों के अथक परिश्रम का प्रतीक है ।

यह उत्कृष्ट ब्रिज ‘गुजरात के विकास मॉडल’ की शानदार मिसाल है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिले हैं।

यशस्वी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भी विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों का विकास तेजी से किया जा रहा है और भविष्य में राज्य में भी विभिन्न नदियों पर रिवर फ्रंट को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version