Crime

दो पक्षों के विवाद में चाकूबाजी का शिकार हुआ आकाश, कांवड़ लेने जाने वाला था हरिद्वार…अब परिवार में मचा कोहराम।

Published

on

काशीपुर/उधम सिंह नगर – काशीपुर में दो पक्षों के विवाद में चाकूबाजी का शिकार हुआ आकाश शुक्रवार को अपने साथियों के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जाने वाला था। परिजनों और साथियों के अनुसार उसने दिन भर कांवड़ यात्रा की तैयारी की, बाजार से सामान लाया लेकिन रात को हुए विवाद में उसकी जान ही चली गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। अस्पताल पहुंचे परिवार वाले हमलावरों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया और मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों और साथियों ने बताया कि आकाश पिछले कई साल से कांवड़ लेने हरिद्वार जाता था। शुक्रवार को कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। पहले ही दिन आकाश और उसके साथियों ने कांवड़ यात्रा पर जाने की तैयारी की थी। बताया कि आकाश और उसके साथी दिन भर तैयारी करते रहे। परिवार वाले भी उसकी खुशियों में शामिल होकर कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रहे थे। माता पिता और परिवार के अन्य लोग भी कांवड़ यात्रा की तैयारी करते रहे लेकिन रात को घटी इस घटना ने सारी खुशियां छीन लीं।

उधर पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक के भाई चमन और उसके साथ मौजूद लोगों से पहले दूसरे पक्ष के युवकों का पहले विवाद हुआ। आकाश और उसके अन्य साथी उन्हें बचाने आए थे। घायल अजय कश्यप जसपुर खुर्द काशीपुर के विशाल नगर का रहने वाला बताया गया है। देर रात तक अस्पताल और आईटीआई थाने में लोगों की भीड़ लगी रही। लोग हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एसपी अभय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जांच पड़ताल के साथ ही हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version