हरिद्वार : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियाँ लेकर लखनऊ से देहरादून और फिर हरिद्वार पहुंचे। बुधवार को वह अपने चाचा की अस्थियाँ गंगा में विधि-विधान से प्रवाहित करेंगे। अखिलेश यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य लखनऊ से इंडिगो की फ्लाइट से शाम 3:55 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।
अखिलेश यादव ने बताया कि वह बुधवार को सुबह 11 बजे हरिद्वार में अपने चाचा की अस्थियाँ गंगा में प्रवाहित करेंगे। यह वही स्थान है जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियाँ भी प्रवाहित की गई थीं।
समाजवादी पार्टी के नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने जानकारी देते हुए कहा कि राजपाल यादव की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के बाद अखिलेश यादव परिवार के साथ देहरादून एयरपोर्ट लौटेंगे और फिर लखनऊ वापस रवाना होंगे।