Breakingnews
इन्वेस्टर समिट से पहले देहरादून की चमकाई जाएगी सभी सड़के – पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे
देहरादून – 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने नवंबर तक की डेडलाइन तय की है। इन्वेस्टर समिट में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए राजधानी दून की सड़कों की हालत सुधारने के लिए तेजी से काम भी किया जा रहा है।

वहीं अक्सर देखने को मिलता है कि एक विभाग सड़कों को दुरुस्त करने का काम करता है तो वहीं दूसरी तरफ कोई दूसरा विभाग सीवर या फिर पेयजल पाइपलाइन को ठीक करने के नाम पर सड़कों को दोबारा खोद देता है। सचिव पीडब्ल्यूडी पंकज पांडे का कहना है कि कई बार विभागों में समन्वय ना होने के कारण सड़कों को नुकसान होता है, जिसके लिए कोशिश की जा रही है कि सड़कों पर फाइनल कोट डालने से पहले सभी विभागों से समन्वय बनाकर सड़कों का निर्माण कराया जाए जिससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग ना हो।