Dehradun
भारतीय वायु सेना के चिनूक विमान से सभी श्रमिक को लाया गया एम्स ऋषिकेश, किया भर्ती।
देहरादून – भारतीय वायु सेना के चिनूक विमान से सभी श्रमिक को एम्स ऋषिकेश पचुंचा दिया गया है। वहीं उनके परिजनों को एंबुलेंस से भेजा गया है।
वही एम्स प्रशासन के डॉक्टर नरेंद्र ने बताया कि सभी 41 मजदूरों को भर्ती कर लिया गया है। सभी स्वस्थ लग रहे हैं फिर भी सभी मरीजों की विभिन्न जांच की जाएगी, जिसमें ब्लड जांच रेडियोलॉजी जांच आदि शामिल है।