प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश शनिवार से शुरू हो जाएगा। 23 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी, और अब अदालती कामकाज शुक्रवार को समाप्त हो गया है। शनिवार को केवल कार्यालय संबंधित कामकाज होंगे, जबकि रविवार से कार्यालय भी बंद रहेंगे।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा संचालित फोटो आइडेंटिटी सेंटर 24 दिसंबर तक खुलेगा, जिसमें वादकारी मुकदमा दाखिल करने के लिए फोटो खिंचवा सकेंगे। हालांकि, सेंटर 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बंद रहेगा। हाईकोर्ट में दो जनवरी से कामकाज फिर से शुरू होगा।
#AllahabadHighCourt, #WinterVacation, #JudicialWorkResumes, #PhotoIdentityCenter, #LegalCalendar