देहरादून – उत्तराखंड भाजपा एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है,तो दूसरी तरफ भाजपा के भीतर कई विधायक और पूर्व विधायक सरकार और संगठन की छवि को खराब करने की भी कोशिश कर रहे हैं,कुछ दिनों पूर्व जहां भाजपा विधायक दुर्गेश लाल और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बीच झगड़े से जहां सरकार की पोल खुल कर रह गई थी, तो वहीं अब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर कई विधायक प्रत्याशियों को चुनाव हराने का आरोप लगाया गया है,जिससे भाजपा संगठन असहज स्थिति में है और पूर्व विधायक को तलब करने की बात भी संगठन कह रहा है।
उत्तराखंड बीजेपी इन दिनों जहां जोरों शोरों से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के लिए कई पूर्व विधायक और विधायक इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच सिरदर्दी बढ़ाने का काम कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले जहां भाजपा विधायक दुर्गेश लाल और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बीच हुए झगड़े ने जहां भाजपा सरकार में सामंजस्य की कमी की पोल खोल कर रख दी तो वही अब भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर सिंह चैंपियन के द्वारा खानपुर से विधायक उमेश कुमार को घेरने के चक्कर में विधानसभा चुनाव किस समय प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे मदन कौशिक पर ही कई सवाल खड़े कर दिए गए हैं चैंपियन का कहना है कि अध्यक्ष रहते हुए मदन कौशिक के द्वारा के संजय गुप्ता,यतीश्वरानंद और उनकी पत्नी को भी हराने के काम किया है,मदन कौशिक ने जिस थाली में खाना खाया उसी में छेद करने का काम किया,यह वजह रही की पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से तो हटाया। ओर कैबिनेट मंत्री भी नही बनाया।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी संज्ञान लेने की बात कही है और सभी विधायक और पूर्व विधायकों को हिदायत भी दी है कि कौन सा बयान कहां देना है, इस बात का ध्यान रखा जाए, किस प्लेटफार्म पर अपनी बात रखनी है ये भी मालूम होना चाहिए, महेंद्र भट्ट सीधे तौर से चैंपियन से बात करने की बात कर रहे हैं और उन्हें समझने की भी बात कर रहे हैं।
उधर कांग्रेस ने भी इस पूरे प्रकरण पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि अनुशासन की दुहाई देने वाली बीजेपी की पूरी कलई उन्ही के विधायकों ने खोल कर रख दी है। कहा कि विधायकों में असंतोष की स्थिति है इसलिए इस तरह की बातें खुलकर सामने आ रही हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अब तलब किए जाने की बात कह रहे है, क्योंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चैंपियन को तलब कर पार्टी की रीति नीति समझते हुए,गलत बयान मीडिया में न दिए जाने की बात भी समझाएंगे। लेकिन सवाल यह है कि आखिरकार क्या विधानसभा चुनाव में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के द्वारा क्या हरिद्वार की कई उम्मीदवारों को हराने की कोशिश की गई,क्या पार्टी इसकी भी गहनता से जांच करेगी। हालांकि पार्टी के द्वारा पहले इस मामले की जांच करने की बात तब कही गई थी जब चुनावी नतीजे आने से पहले ही संजय गुप्ता के द्वारा मदन कौशिक पर चुनाव हराने के आरोप लगाए गए थे लेकिन पार्टी ने मामले की जांच की बात तो कही थी लेकिन पार्टी ने पूरी तरीके से मामला दबा दिया।