Uttarakhand
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 28 से 31 जनवरी के बीच ये ट्रेन्स हुई कैंसिल
Amritsar Haridwar Express: निर्माण कार्य के चलते कैंसिल हुई ट्रेन्स
मुख्य बिंदु
Amritsar Haridwar Express: उत्तराखंड में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। अंबाला मंडल में रेल कार्य के चलते 28 से 31 जनवरी तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते 31 जनवरी को अमृतसर–हरिद्वार एक्सप्रेस रद्द की गई है, जिसका असर लक्सर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें – इंतजार खत्म ! इसी महीने शुरू होगी Vande Bharat Sleeper ट्रेन, किराए से लेकर टाइमिंग जानें सब कुछ
निर्माण कार्य के चलते ये ट्रेन्स हुई कैंसिल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। अमृतसर–हरिद्वार–एक्सप्रेस और जालंधर–फिरोजपुर पैसेंजर को 31 जनवरी को पूर्ण रूप से निरस्त किया गया है। इसके अलावा अमृतसर–दिल्ली एक्सप्रेस 29 जनवरी को और दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस 31 जनवरी को नहीं चलेगी, जिससे पैसेंजर्स के यात्रा प्लान्स प्रभावित हो सकते हैं।
दूसरे रूट्स से चलेंगी ट्रेनें
इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। टाटा–जम्मूतवी एक्सप्रेस और पठानकोट–दिल्ली एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ये असुविधा अस्थायी है और भविष्य में रेल संचालन को और सुरक्षित व सुचारु बनाने के उद्देश्य से ये कार्य किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।
ये भी पढ़ें – ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, भारतीय रेलवे ने बढ़ाया इतना किराया
ये ट्रेनें चलेंगी वैकल्पिक रूट से
- टाटा–जम्मूतवी एक्सप्रेस (Muri Express Train 18101)
- पठानकोट–दिल्ली एक्सप्रेस (Pathankot-Delhi Express (Train No. 22430)