Nainital

गर्जिया देवी मंदिर में रात दो बजे हाथी का ‘धार्मिक भ्रमण’, 40 सीढ़ियां चढ़ पुल तक पहुंचा, मचाया उत्पात

Published

on

रामनगर: रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में बृहस्पतिवार देर रात एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना हुई। रात करीब दो बजे एक जंगली हाथी मंदिर के पुल तक जा पहुंचा वह भी सीढ़ियां चढ़कर! बताया जा रहा है कि हाथी ने करीब 40 सीढ़ियां चढ़ीं और फिर पुल पर पहुँचकर दो घंटे तक उत्पात मचाया।

इस दौरान मंदिर क्षेत्र में लगी दुकानों में तोड़फोड़ की गई और कई सामान इधर-उधर बिखर गए। सौभाग्य से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा…लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

मंदिर के पुजारी शुभम पांडेय ने बताया कि सुबह जब सामान अस्त-व्यस्त मिला…तो मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। कैमरे में साफ दिखाई दिया कि हाथी देर रात मंदिर की ओर आता है सीढ़ियां चढ़ता है और फिर पुल पर जाकर दुकानों के आसपास घूमते हुए कई वस्तुओं को नुकसान पहुंचाता है। पुजारी के अनुसार यह पहली बार है जब हाथी मंदिर के पुल तक चढ़ आया। इससे पहले वह कई बार प्रयास कर चुका था…लेकिन कभी इतनी दूर नहीं पहुंचा था।

वन्य जीव प्रेमी संजय छिमवाल ने इस घटना के बारे में बताया कि हाथियों का इस तरह सीढ़ियां चढ़ना कोई असामान्य बात नहीं है। वे काफी बुद्धिमान और संतुलन रखने में सक्षम होते हैं। पहाड़ी और जटिल इलाकों में इन्हें अक्सर चलते देखा गया है।

घटना के बाद मंदिर क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। कुछ का कहना है कि पहले भी हाथी आसपास मंडराते देखे गए हैं…लेकिन इस बार उनका इस तरह मंदिर के पुल तक पहुंचना असामान्य और चिंताजनक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version