Dehradun
नई दिल्ली में राज्यमंत्री अजय टम्टा के शासकीय आवास पर लोकसभा ओर राज्यसभा सांसदों की हुई अहम बैठक, इन विषयों पर की गई चर्चा…सीएम धामी रहे मौजूद।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के शासकीय आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम एवं सह प्रभारी रेखा वर्मा की उपस्थिति में प्रदेश के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदगणों के साथ प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

इस दौरान आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा उपचुनाव को लेकर विचार विमर्श हुआ। सम्मानित सांसदगणों के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जन-जन तक पहुंचाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार उपस्थित रहे।