Nainital

नैनीताल में फूटा गुस्सा: सड़कों पर उतरे लोग…जुलूस, नारेबाज़ी, बंद बाजार…पर्यटक परेशान, स्कूल बंद….

Published

on

नैनीताल : नैनीताल शहर में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा किए गए दुष्कर्म की घटना ने समूचे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घटना के सामने आने के बाद से जनता में गहरा आक्रोश है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शहरवासियों, विभिन्न संगठनों और जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपित को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने नगर के मुख्य बाजार तल्लीताल और मल्लीताल को पूरी तरह बंद कराया। दुकानों, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बंद होने से पर्यटकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में आए सैकड़ों पर्यटक होटल के कमरों में कैद होकर रह गए हैं। भोजन और पानी की व्यवस्था ठप होने से समस्या और गंभीर हो गई है। ऐसे में तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर सेवा शुरू की है।

प्रदर्शन के दौरान जब संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल तल्लीताल पहुंचीं, तो उन्हें आक्रोशित जनता ने घेर लिया। बाद में प्रदर्शनकारी कमिश्नरी कार्यालय पहुंचे और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द सजा दिलाने की मांग की।

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे नैनीताल शहर में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई है और अफसर फील्ड में तैनात हैं। शहर के सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को एहतियातन एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

पिछले कुछ समय से जनता में कई मुद्दों को लेकर गुस्सा भरा हुआ था। हाल ही में पहलगाम आतंकी घटना से भी लोग आहत थे। इसी पृष्ठभूमि में जब यह दुष्कर्म कांड सामने आया तो प्रदर्शन ने और उग्र रूप ले लिया। भीड़ ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और बलात्कारियों को फांसी दो” जैसे नारे लगाए।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद भी देर तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बच्ची को देर रात लगभग 8:30 बजे मेडिकल के लिए ले जाया गया, जिसके बाद ही लोगों को घटना का पता चला। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ कोतवाली के बाहर इकट्ठा हो गई।

#NainitalProtest #MinorRapeCase #TourismImpact #CityShutdown #PublicOutrage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version