अहमदाबाद : विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। पंजाब का मुकाबला अरुणाचल प्रदेश से हुआ, जिसमें अनमोलप्रीत ने महज 45 गेंदों में 115 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इस पारी के साथ ही उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
तीसरे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अनमोलप्रीत ने अपनी शतकीय पारी सिर्फ 35 गेंदों में पूरी की और इस तरह वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 29 गेंदों और एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक पूरा किया था। इस शानदार उपलब्धि के साथ अनमोलप्रीत भारत के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे अनमोलप्रीत आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनमोलप्रीत को कोई खरीददार नहीं मिला था और वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को एक सशक्त जवाब दिया है। इससे पहले, अनमोलप्रीत मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल चुके हैं।
यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा अनमोलप्रीत ने इस मैच में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। यूसुफ ने 2010 में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड 40 गेंदों में बनाया था। अनमोलप्रीत ने 35 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा और भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
मैच का हाल इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर अरुणाचल प्रदेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अरुणाचल प्रदेश की टीम 48.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई। इसके जवाब में पंजाब ने 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 167 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया।
#AnmolpreetSingh, #FastestcenturyinListA, #YusufPathanrecord, #Indiancricketer, #ListAcricketrecord