Accident
उत्तराखंड में एक और हादसा ,लोडर ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में एक बच्चे के मरने की सूचना |
उत्तराखंड : दिन प्रतिदिन उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , उसी बीच उत्तराखंड से एक और दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ देहरादून माजरा से विकासनगर की तरफ आ रही बस लोडर से टकराई जिसमे स्कूल के बच्चे व अन्य लोग सवार थे |
जानकारी के अनुसार , टक्कर इतनी जोरदार थी कि 1बच्चे व 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी वही अन्य 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनको उपचार के लिए झाझरा ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल पहुचाया गया|
सूचना मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस सहित प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुची,वही विकासनगर एस डी एम विनोद कुमार व सहसपुर विधयाक सहदेव सिंह पुंडीर भी घटना स्थल पर पहुचे।