Crime

पीरूमदारा में फिर महिला पर हमला, नकाबपोश बदमाश ने दिनदहाड़े घर में घुसकर किया चाकू से वार, इलाके में दहशत !

Published

on

रामनगर: रामनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पीरूमदारा अब अपराध का नया केंद्र बनता जा रहा है। सप्ताह भर के भीतर महिलाओं पर हमले की यह दूसरी बड़ी घटना है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ताजा मामला सोमवार सुबह का है, जब ग्राम उदयपुरी चोपड़ा, राजनगर में एक महिला महावती देवी पर एक नकाबपोश युवक ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। उस समय महावती देवी अकेली थीं। उनका पति ड्यूटी पर गया था, सास-ससुर मजदूरी पर और ननद कॉलेज गई थी।

महावती देवी ने बताया कि नकाबपोश युवक ने अचानक घर में दाखिल होकर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने हिम्मत दिखाकर चाकू को रोकने की कोशिश की, जिससे उनके हाथ और गर्दन पर गहरे घाव आए। इसके बाद हमलावर ने डंडे से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गईं। हमलावर घर में रखे ₹5000 नकद लेकर फरार हो गया।

परिजनों के लौटने पर महावती देवी को अचेत अवस्था में पाया गया। होश में आने के बाद उन्होंने पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

यह घटना कोई पहली नहीं है। एक सप्ताह पूर्व भी पीरूमदारा क्षेत्र की शशि नेगी पर इवनिंग वॉक के दौरान एक बाइक सवार नकाबपोश युवक ने हमला किया था। आरोपी ने महिला से चेन लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर तमंचा तान दिया था। इस मामले में कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।

लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में डर व्याप्त है, खासतौर पर महिलाओं में। लोग रात्रि गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और पेट्रोलिंग को नियमित करने की मांग कर रहे हैं।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और हमलावर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चौकी पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी पुलिस कर्मी की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की मांग

रात में गश्त बढ़ाई जाए

संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं

चौकी पुलिस की जवाबदेही तय हो

महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version