Crime
एएनटीएफ और किच्छा पुलिस ने अफीम तस्करी के दो आरोपियों को पकड़ा, 25 लाख की अफीम बरामद….
उधमसिंह नगर : उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और किच्छा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अफीम की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 25 लाख रुपये की अफीम बरामद की गई है। आरोपियों ने उत्तर प्रदेश से अफीम की खेप लाकर जनपद में खपाने की योजना बनाई थी।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में अफीम की सप्लाई जनपद में होने जा रही है। इस सूचना के आधार पर एएनटीएफ और किच्छा कोतवाली पुलिस की टीम ने दरउ मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों युवक सकपकाए और घबराए हुए दिखाई दिए।
तलाशी लेने पर आरोपियों से 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसका बाजार मूल्य करीब 25 लाख रुपये बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान भानु प्रताप, निवासी ग्राम खानपुर, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली और हेमंत कुमार, निवासी ग्राम चक्दाहा, थाना शाही, जिला बरेली के रूप में बताई।
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मीरगंज के ननुआ नामक व्यक्ति से अफीम की खेप लेकर किच्छा, रुद्रपुर और बाजपुर में ऊंचे दामों पर बेचते थे, ताकि ज्यादा मुनाफा कमा सकें। इस दौरान आरोपियों ने कई और तस्करों के नाम भी पुलिस के सामने बताए हैं।
#Antinarcotics #DrugBust #OpiumSmuggling #UttarakhandPolice #KichhaPolice #Uttarakhand #DrugFree #DrugControl #AntiNarcoticsTaskForce #UttarPradesh #NashaMuktBharat #PoliceAction #CrimeNews #Opium #DrugTrafficking #UttarakhandNews