Chamoli

देवभूमि की संस्कृति एवं परंपराओं को सहेज कर रखने और युवाओं को नशे से दूर रहने का किया आवाह्न: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा।

Published

on

चमोली: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को पोखरी में आयोजित हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रकृति के चितेरे कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कैबिनेट मंत्री के पोखरी पहुंचने पर मेला समिति के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के जीवंत प्रतीक हैं। हम सबको उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर भव्य रूप से आगे बढाना है, ताकि आने वाली युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी रहे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास और रोजगार सृजन के लिए राज्य सरकार द्वारा अभूतपूर्व काम किए जा रहे है। पशुपालन जैसे परंपरागत क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि गांवों को खुशहाल और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। कहा कि सरकार 70 नए गौ सदन बनाने जा रही है। पोखरी में गौ सदन बनकर तैयार हो गया है। कहा कि चमोली जिले को 17 नए चिकित्सक और एंबुलेंस दी गई है, ताकि यहां पर पशुपालन का काम अच्छे से चले और लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पोखरी में पशु चिकित्सालय भवन की मरम्मत कराने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। पोखरी क्षेत्र में जीर्णशीर्ण पशु सेवा केंद्रों को भी ठीक कराया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नशा आज उत्तराखंड की सबसे गंभीर समस्या बन गई है। हमारा युवा नशे का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक देवभूमि है, साथ ही यह वीरभूमि भी है। करीब हर घर से कोई न कोई व्यक्ति सेना में रहकर देश की सेवा करता आया है, लेकिन धीरे धीरे हमारा युवा नशे की तरफ आकर्षित होता चला जाएगा तो आने वाले समय में यह नशे की भूमि बन जाएगी। उन्होंने मेले मौजूद सभी माताओं, बहिन और स्कूल के बच्चों से अपील करते हुए कहा कि एक लडाई उत्तराखंड को बनाने की लडी थी। लेकिन आज एक लडाई उत्तराखंड के भविष्य को बचाने के लिए भी करनी पडेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक उत्तराखंड से नशे को खत्म करने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें उत्तराखंड के जन जन का सहयोग आवश्यक है।
इस दौरान बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला, एडवोकेट देवेंद्र सिंह राणा, एडवोकेट श्रवण सती ने सम्मर्पूण पोखरी क्षेत्र की जनता की मांग एवं समस्याएं कैबिनेट मंत्री के सम्मुख रखी। बताया कि पोखरी में 1960 में बना पशु चिकित्सालय भवन जीर्णशीर्ण स्थिति में है जिसमें मरम्मत एवं चारदीवारी निर्माण कराया जाना आवश्यक है। ग्राम सरमोला में पशु चिकित्सालय खोला जाना चाहिए। पशु सेवा केंद्रों पर भूमि एवं भवन निर्माण और पोखरी में कौशल विकास केंद्र संचालित किया जाना आवश्यक है। ताकि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। कैबिनेट मंत्री ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा

#CabinetMinisterSaurabhBahuguna, #ChandrakunwarBartwal, #SharatotsavMela, #LivestockDevelopment, #DrugAddictionAwareness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version