big news
Nanda Gaura Yojna में आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
नंदा गौरा योजना के लिए के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब Nanda Gaura Yojna के तहत 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
Nanda Gaura Yojna में आवेदन की तिथि बढ़ी
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के क्रम में विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि पहले इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई थी। अब 20 दिसंबर तक नंदा गौरा योजना के तहत अप्लाई किया जा सकेगा।
अब तक प्राप्त हुए 30000 से ज्यादा आवेदन
कन्या जन्म के आधार पर योजना का लाभ लेने और 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए अभी तक 30000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश में कई जगह लोगों ने बताया कि पात्र होने की बावजूद में विभिन्न वजहों से अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे लोगों को अवसर देने के लिए Nanda Gaura Yojna के आवेदन की तारीख को 20 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।

21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मिलेगा सुधार का अवसर
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुधार का अवसर दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद ये तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को समय सीमा के अंदर आवेदन करना होगा।