Crime

“मुझे गिफ्तार करो , मैंने उसे मार दिया ” पत्नी को हथोड़े से मार हत्या कर थाने पहुंचा व्यक्ति |

Published

on

नोएडा : प्रदेश में अपराध के सिलसिले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं उसी बीच नोएडा से एक और शर्मनाम मामला सामने आया हैं , जिसकी पुष्टि करता हुआ व्यक्ति स्वयं थाने पहुँच गया .

दरअसल मामला नोएडा का है जहाँ  सेक्टर-15 निवासी इंजीनियर महिला के सिर पर पति ने हथौड़ा मारकर  हत्या कर दी। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर वारदात के बाद पति थाने पहुंच गया। जहां उसने कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने पत्नी को मार डाला है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई है , वहीँ   पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी मूल रूप से चंपारण बिहार निवासी नुरुल्लाह हैदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस  मामले की जांच जारी है।

 

पति का शक बना मौत का कारण
सुचना के अनुसार डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया  की शादी के बाद नुरुल्लाह लंबे समय से बेरोजगार था जबकि आसमां सेक्टर-62 की निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर थीं | नुरुल्लाह पत्नी पर हमेशा शक करता था। इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार शाम और शुक्रवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ। वर्ष 2004 में एमसीए पास नुरुल्लाह हैदर की शादी जामिया नगर दिल्ली निवासी आसमां खान (42) से हुई थी।दोनों का सेक्टर-15 के सी ब्लॉक में अपना मकान है। जिसमें वह बेटी और बेटे संग रहते थे।
ऐसे दिया घटना को अंजाम 
नुरुल्लाह ने बृहस्पतिवार को रातभर आसमां से झगड़ा किया तो शुक्रवार सुबह पांच बजे फोन कर आसमां के घर के रिश्तेदार व मां नोएडा पहुंचे थे। इसके बाद दोपहर के वक्त बेटे ने रिश्तेदारों से कहा कि मां को अपने साथ कुछ दिन के लिए लेते जाइए लेकिन आसमां ने जाने से मना कर दी। तब आसमां की मां यहीं रूक गई। दोपहर बाद सभी अपने कमरे में थे। तभी नुरुल्लाह ने इस वारदात को अंजाम दिया।शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास नुरुल्लाह आसमां को धक्का देकर पहली मंजिल स्थित कमरे में ले गया। जहां हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से निकलकर कोतवाली सेक्टर-20 थाने पहुंच गया। नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह के मुताबिक अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या पति ने की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version