Kotdwar
एआरटीओ निखिल शर्मा ने चलाया चैकिंग अभियान, 20 गाड़ियों के चालान सहित एक बस की सीज।
कोटद्वार- कोटद्वार के एआरटीओ निखिल शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 20 गाड़ियों का चालान किया गया।जीएमओ की बस की फिटनेस नहीं होने पर सीज कर दी गई।

एआरटीओ ने एन एच 534 पर चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग,गाड़ियों की फिटनेस,दुपहिया वाहनों के हेलमेट ना पहने व अन्य कई तरह की कमियां पाई जाने पर विभाग ने चालानी कार्यवाही करते हुए 20 गाड़ियों के चालान काटे…वही जीएमओ की बस की फिटनेस ना होने के कारण बस को सीज कर दिया गया है।वही एआरटीओ निखिल शर्मा का कहना है चेकिंग अभियान भविष्य में भी चलाया जाएगा।